RRC जयपुर ने अप्रेंटिसशिप के 1646 पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस

By: RajeshM Wed, 10 Jan 2024 5:22:58

RRC जयपुर ने अप्रेंटिसशिप के 1646 पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर ने अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (10 जनवरी) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 फरवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती के जरिए फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, टेलर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मैकेनिस्ट समेत विभिन्न पदों पर 1646 रिक्तियां भरी जाएंगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान के अलग-अलग रेल मंडल में रिक्त पद भरे जाएंगे। अजमेर मंडल के DRM कार्यालय में 402, बीकानेर DRM कार्यालय में 424, जयपुर DRM कार्यालय में 488, अजमेर BTC कैरिज में 113 पद, अजमेर BTC लोको में 56, जोधपुर कैरिज वर्कशॉप में 67, जोधपुर DRM कार्यालय में 67, बीकानेर कैरिज वर्कशॉप में 29 पद भरे जाएंगे। भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। उम्र के हिसाब से पात्रता देखें तो 10 फरवरी 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। एप्लीकेशन फीस एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को जमा करानी होगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट में 10वीं में मिले अंकों के लिए 50% वेटेज और आईटीआई के लिए 50% वेटेज दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा, उन्हें खाली पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrrcjaipur.inपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज एवं इवेंट्स में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आप यहां पहले पंजीकरण कर लें और उसके बाद आवेदन पत्र भर लें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें।
- फिर पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# बच्चों के टिफिन में भेजें खट्टे-मीठे ढोकले, इस गुजराती डिश में है हर दिल पर राज करने का दम #Recipe

# मणिपुर में नहीं मिली कांग्रेस को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अनुमति, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

# लोकसभा चुनावों के लिए जे.पी.नड्डा ने कसी कमर, किया समितियों का गठन

# गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व IPS संजीव भट्‌ट की याचिका, बरकरार रखा ट्रायल कोर्ट का फैसला

# 2 News : इस खास मौके पर रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मैरी क्रिसमस’ का तीसरा गाना आया सामने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com